चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकार इसे नई लहर बता रहे हैं। इसे देखते हुए भारत में भी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से निगरानी बढ़ाने और सभी मामलों की जांच करने को कहा है।
नई लहर के पीछे बीएफ-7 स्ट्रेन
चीन में इस तेज बढ़ोतरी के पीछे कोरोना के बीएफ-7 (BF.7) स्ट्रेन को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह वेरिएंट बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित करता है। भारत में भी इस स्ट्रेन के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। अक्टूबर में सबसे पहला मामला गुजरात में सामने आया था। गुजरात में इस वेरिएंट से पीड़ित दो मरीज मिल चुके हैं। एक मामला ओडिशा में मिला है। हालांकि गुजरात के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। बीएफ-7 को ओमिक्रोन का ही एक वेरिएंट माना जा रहा है। यह बहुत तेजी से फैलता है। इस स्ट्रेन की इनक्यूबेशन पीरियड बहुत कम होती है।
चीन में हालात बेहद खराब
चीन में कोरोना की नई लहर ने पूरी दुनिया में चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। यह कहा जा रह है कि यह स्ट्रेन अगले तीन महीने में चीन की 60 फीसदी आबादी को संक्रमित कर सकता है। माना जा रहा है कि यह स्ट्रेन टीका लेने वालों और कोरोना से पहले संक्रमित होने वालों को भी फिर से चपेट में ले सकता है। यही नहीं कोरोना के सभी स्ट्रेन में यह सबसे तेजी से फैलने वाला है।
क्या हैं लक्षण
मारक डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले इस बीएफ-7 के लक्षण कुछ अलग हैं। इससे संक्रमित लोगों को गले में बहुत तेज संक्रमण होता है। साथ ही नाक बहता है। मध्यम से तेज बुखार होता है।
बैठक में हालात का जायजा
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कोविड अभी तक खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि मैंने कई देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की। मैंने सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
लोगों से टीका लेने की अपील
वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने लोगों से एहतियात के तौर पर टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत की एक-चौथाई आबादी ने ही अब तक टीका लगवाया है। पॉल ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की अपील की।