डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने पहाड़ी क्षेत्रों में देश की सेवा करने वाले भारतीय सैनिकों के लिए एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो काफ़ी कारगर साबित हो सकती है।
बता दें वैज्ञानिकों ने सैनिकों के लिए एक बुखारी तैयार की है जो पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड से सैनिकों को बचाएगा, साथ ही मिट्टी के तेल की खपत को भी कम करेगा। इस बुखारी की सबसे खास बात ये हैं कि इससे कॉर्बन मोनो ऑक्साइड बिल्कुल नहीं निकलता, जिससे सैनिकों के जान का खतरा बिलकुल खत्म हो जाता है। इस नई तकनीक की बुखारी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो की लिंक पर जाएं।