विज्ञान और प्रौद्योगिकी का समागम भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2019 इस बार एतिहासिक
नगरी कोलकाता में आय़ोजित किया जा रहा है। 5 से 8 नवंबर तक होने वाले इस कार्यक्रम को राइसेन
इंडिया (RISEN INDIA) नाम दिया गया है जिसका मतलब हो शोध, नवाचार और विज्ञान से देश का
सशक्तिकरण ।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी मंत्रालय और अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से विज्ञान भारती
आईआईएसएफ़ का आयोजन करता है । इस विज्ञान उत्सव का ये पांचवां संस्करण है । जिसमें विज्ञान
और प्रौद्योगिकी की विभिन्न शाखाओं का अलग अलग क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान दर्शाने वाले लगभग
28 कार्यक्रम किए जाएंगे । इनमें स्टूडेंट साइंस विलेज, यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस, साइंस एक्पो, वुमेन
साइंटिस्ट एंड इंटरप्रेन्योर कन्क्लेव और वैज्ञानिका जैसे नाम शामिल हैं । अपने अन्य संस्करणों की तरह
इस बार भी आईआईएसएफ़ में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है इस बार छात्र दो भारतीय
वैज्ञानिकों सर सीवी रमन और सर जगदीश चंद्र बोस के प्रयोगों को करके दिखाएंगे
आईआईएसएफ़ का उद्देश्य वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्यमियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों
और आम जन को विचारों के आदान प्रदान का एक मंच उपल्ध कराना है, ताकि देश की वैज्ञानिक
उपलब्धियों का प्रसार हो और नवाचार को बढावा मिले । भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव अपने इस
लक्ष्य को पूरा करता दिख रहा है ।
Important link: India International Science Festival 2019